Thursday, September 1, 2011

Link to iPhone Firmwares (They call it iOS)

0 comments

Don't Use Safari to Download this FW. Preferably Chrome/Firefox or any other non apple browser.


[FW list Last updated 31st Aug 2011]


Beware that if you have not saved SHSH Blobs from your phone, you can't downgrade your phone to lower version of iOS. 
use tiny Umbrella (it needs the java for get the latest JDK from java.sun.com) for saving shsh blobs. 
Here is the download link for Tiny Umbrella.
TinyUmbrella [WIN]
TinyUmbrella [OSX]


Saturday, July 9, 2011

कुछ ख्वाब बुनता हूँ

3 comments


अब्र के साये में रह मैं बूंदों को तरसता हूँ
बेखबर दरिया पे बरसते बादल को देखता हूँ

खवाबों में उस हसीन के खवाब देखता हूँ ,
गुजरते पलों से दिली उम्मीदों को बुनता हूँ

Monday, May 23, 2011

मुझे आशिक बन जाने दो

0 comments


आखरी बार ही सही मुझे हार जाने दो
मर के जी जाने दो जीकर मर जाने दो

सिला-ऐ-इश्क हमें ही है चुकाना जानशीं
ना सोचो कुछ मुझे मुफलिस हो जाने दो

शायद ये अब्रे जुल्फ कभी ना बरसेगा 
पर उस आरज़ू में रूह तर कर जाने दो

Sunday, May 8, 2011

जब याद बहुत दिल करता है

0 comments


रोता हूँ मैं बहुत, कभी मैं हंस लेता हूँ
वज़हे-खुशी खातिर तुझको याद कर लेता हूँ
बहुत दिल करता है तो खत लिख लेता हूँ

Monday, May 2, 2011

हद से गुजर जाने दो मुझे

0 comments


ये अंजाम तो बर्बाद होने दो मुझे
अपनी ही नज़रों से गिरने दो मुझे

मुझे किसी संग दिल की याद में
शीशे सा टूटने दो, बिखरने दो मुझे

खता मेरी ही थी जिया उसके लिए
अब मौत की राह पर चलने दो मुझे

Thursday, April 21, 2011

नेता जी खुशी सेखाओ जी के बोल वचन

0 comments


भ्रष्टाचार की राह पे ईमान से बढ़ता चला गया
हर कफ़नो ताबूत को नीलाम करता चला गया

पहले बेचा मैंने अपने ईमानो रूह को यारों,
बाद में बड़े आराम से मैं देश बेचता चला गया

तुम भेड़ बकरियां हो चर लो जो सूखी घास है
मैं ये करोड़ों का लज़ीज़ चारा खाता चला गया

Monday, April 11, 2011

सच हो या सपना

0 comments




वो मुक्त आकाश में पंछी स्वछंद
मेरी मित्र वो मेरे दिल की पसंद

जैसे हो ह्रदय की अविरामी गति
स्वयं राही है, वो स्वयं प्रगति

वो जैसे अधरों पे सजी मुस्कान
अतुल्य है उसका आत्मसम्मान

Saturday, March 26, 2011

जब से उनसे मोहब्बत है

1 comments


दिलबर करते नहीं ऐतबार मेरा पर तहे दिल रहते हैं
वो हैं राहों से कोसों दूर पर हमसफ़र का हक रखते हैं

दिले नादाँ का भी क्या कसूर जो फ़िदा हुआ उनपे
हमनफस वो चेहरे पर कुछ फरिश्तों जैसा नूर रखते हैं

हमज़मीं से हम बस साथ है जीते हैं इस जहाँ में,
मैंने कब और कौनसा वो मेरे वादों पे एतिकाद करते हैं

होगा ये शब भर का चाँद दुनिया के लिए बहुत दूर
हम तो रोज की तन्हाई में बस उससे ही बात करते हैं

Wednesday, March 2, 2011

कशमकश ऐ दीवानगी

0 comments


दीवानों सा गली गली उसका नाम यूँ पुकारता रहा
बेवज़ह ही मैं उसकी बदनामी का सबब बनता रहा

कहता रहा कि मोहब्बत है मुझे तुमसे बेइन्तेहाँ,
पर खुद ही क्यों अपने यार को रुसवा करता रहा

बस यूँ बिन सोचे जाने इकरारे इश्क किया मैंने,
कभी नहीं पूछा, क्यूँ तेरा दिल ऐसे जलता रहा

हो रहा है मुझे अब अपनी खताओं का एहसास,
किसी कोने में छुपकर कल रात भर मैं रोता रहा

Tuesday, March 1, 2011

[Start to Finish] S2F : NTFS Driver for Mac OSX

0 comments

Disclamier : By No mean, I am supporting piracy.Remember guys out there, working very hard on these software. please buy these software say NO to Piracy.

Step 1: go to http://www.paragon-software.com/home/ntfs-mac/  and download the ntfs-mac

Step 2 : Double click the download dmg file to mount it.

Friday, February 25, 2011

सुलझा अनसुलझा सवाल

0 comments

सवाल हूँ कोई अनसुलझा सा, जवाब ढूँढता हूँ
या जवाब शायद ऐसा जो खुद से सवाल करता हूँ

कभी बहुत ख़ामोशी से मैं खुद से भी पूछता हूँ
क्यूँ उसे ऐसे बेपरवाह बेपनाह मोहब्बत करता हूँ

सवाल है कि जो मैं करता हूँ वो क्यूँ करता हूँ,
क्या ये मैं सही करता हूँ या फिर गलत करता हूँ

Wednesday, February 23, 2011

S2F (Start to Finish) [How to copy or backup your Mac OSX DVD]

0 comments

Disclamier : This tutorial is intended to user who want to take backup of their precious operating systems DVD. By No means, I am supporting piracy. Remember the guys out there,  are working very hard to produce these software
please buy these software say NO to Piracy.



Step 1: The very first and essential step, You need Mac OSX DVD to copy. Buy them of you dont have one
Buy one from here
http://store.apple.com/us/product/MAC_OS_X_SNGL

Click Image to enlarge

Step 2: To make a back up copy. You need a Mac OSX running. So either get one or borrow from your friend.(Some what similar to chicken-egg story :p )
Click Image to enlarge

Wednesday, February 16, 2011

मेरा प्यार - उसकी मोहब्बत

2 comments


सिर्फ तुम्हारा यूँ राहें चलते जाना नहीं है बड़ी बात,
ताकती है वो राह, इन्तेज़ार ये उसका, है बड़ी बात

याद आई उसकी, और बस तुमने आँसूं बहा लिए,
समेटना आंसूं को पलकों में ही उसका, है बड़ी बात

प्यार है तुमसे, कह तुमने कर लिया हल्का दिल,
खामोशी से बरसों उसका इश्क करना, है बड़ी बात

Monday, February 7, 2011

War At Virtual World : Hack in Mac : Install n Update of Mac Leo in Vmware

0 comments


War At Virtual World : Hack in Mac : Install n Update of Mac Leo in Vmware
Well this is not a novel something like Matrix or Inception
Its war that I am fighting past more than 32 hours to install Mac OSX Leopard to be installed in my virtual machine.
There are certain hard limits for me that is my current hardware of Host machine (don’t worry about the this jargon as this is common over there
Feeling little noob about yourself,. Well don’t worry I was feeling by myself when I just entered in this world of computing.
I am using my T61, which is having good configuration as normal. Do office work or simple net surfing. But surely not for the extreme tech experiments.
Well its good time to stop this background stuff, Be a warrior jump into battle.

Well past 32 hours, I am already failed 9 or 10 times, keeping everything aside (even food) to make this thing work but as I told I have got certain hardware limits that I cant install Snow leopard on this system, as I am facing error called “VM need to virtualize this thru hardware virtualization. T61 is not capable of that, So guys don’t wast time.
Lets come to what can we do, go for one back release Called “Leopard”. Find over the internet which is for Intel based computers.
Other I have not tried Honestly, somebody over the internet claimed to run (but I feel that fellow is having system which supports Hardware Virtualization)
Well you can consider this post to old configuration where Host doesn’t support hardware virtualization.

Tuesday, January 25, 2011

हमने सिर्फ गणतंत्र मनाया

0 comments


हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, सबको इसने अपने में समाया
मैंने सोचा कि सोचें इतने सालों में हमने क्या खोया पाया
कुछ भूख से रोते बिलखते बच्चों को भूखे पेट सोता पाया
शहीद जवानों के मौत के सदमे से माँ को पत्थर हुआ पाया

Sunday, January 23, 2011

कभी यूँ हुआ भी होता

0 comments















कभी मै के नशे का खुमार उतरा भी होता
लाख कोशिश की पर मैं उसको भूला भी होता

दूर रह कर जिस्म में साँसें ले रहा उसका प्यार
मैंने कभी उसको यादों से अलग किया भी होता

जिस पर निसार किया मैंने ये दिलो जाँ,
कभी तो उसकी जुबां से इकरार सुना भी होता

Sunday, January 2, 2011

यूँ मेरा दिल करे

0 comments










अब गैर सी हर पनाहों से गुजर जाने को दिल करे,
मैं हमराही नहीं, राहों से दूर निकल जाने को दिल करे

किसी के सहारे की ना आस ना आरजू है कोई ,
आसरे की हर ज़रुरत से अलग हो जाने को दिल करे

ख़ाक हो चुके गुलशने इश्क उस मगरूर खिज़ा में,
क्या ऐतबार, बहारों भी से परे चले जाने को दिल करे