Sunday, February 28, 2010

आज खेलेगें होली !!!

2 comments


ना सोचो अब सोचा तुमने बहुत,
बस आज खेल लो होली,

मिलो कुछ पुरानों दोस्तों से,
कुछ नयों से करो ठिठोली |

गहरे रंग इश्क के

0 comments


उदास था मैं, नीरस, थोड़ा उखड़ा उखड़ा था,
जिंदगी को जैसे श्वेत श्याम युग ने जकड़ा था |

तेरे बिन जिंदगी, जैसे कटी पतंग थी,
ना दिल में उम्मीद, ना ही कोई तरंग थी |

आई जब होली, तो जहाँ को रंगीन,
पर जाने क्यूँ खुद को मैंने बेरंग पाया है |

Saturday, February 27, 2010

तन्हा रास्ते

1 comments


रफ़्ता रफ़्ता वक़्त गुजरता जा रहा है,
वो तन्हा इन रास्तों पर चला जा रहा है |

दिल में कुछ यादें और यादों के मंज़र ,
उनमें रहता बस उन्हीं को जीता जा रहा है |

वो जानशीं ही थी उसको सबसे अज़ीज़,
उसी का खवाबों में दीदार किया जा रहा है |

Friday, February 26, 2010

क्या ख्याल, कैसे सवाल

2 comments


दिल में आज ये ख्याल आया,
ना जाने कैसे ये अजब सवाल आया |

भरोसा है हमें तुम्हारी मोहब्बत पे,
पर ना जाने कैसा डर, उभर आया |

क्या होगा अगर, ना लौटे वो,
शायद उन्हें कोई और नज़ारा नज़र आया |

Thursday, February 25, 2010

You Must Have Forgotten

2 comments


you must have forgotten,
when you were betrayed.

you must have forgotten,
When you cried whole the night.

you must have forgotten,
when you saw pieces of your heart.

Wednesday, February 24, 2010

A Birthday Poem ...

0 comments

Swapnil's Birthday today,
This poem is dedicated to him and friendship.
Because Friends Stays Forever !!!

आया है आज इस का जन्मदिन,
Modal हो गया पुराना, दिन यूँ गिन गिन |
समझदारी की चढ़ चुका है कितनी सीड़ी,
आज चढ़ा है उम्र की एक और पौढ़ी |

मैं कहता खुद को इंसान हूँ

0 comments




मैं कहता खुद को इंसान हूँ,
दुश्मन हूँ इंसानियत का
पर कहता खुद को इंसान हूँ,

छीनता हूँ कितनों के सुहाग,
उजाड़ता हूँ कितनों की कोख,
पर कहता खुद को इंसान हूँ |

Tuesday, February 23, 2010

कुछ दिल ने कहा

2 comments


तेरी आँखें इस दिल को धड़का देतीं है,
तेरी तरफ आई हवा, ये समाँ महका देतीं है |

बिताए हमने सिर्फ कुछ पल साथ थे,
बीते वक़्त की बातें चहरे पर हंसी ला देतीं है |

आज तू साथ नहीं, तो क्या हुआ,
तेरी यादें तो मेरा साथ देतीं हैं |

तेरा फैसला और मेरा इंतेज़ार

5 comments


फ़ैसले पर तेरे शायद तुझको नाज़ होगा,
पर मेरी तरह तेरा दिल भी बेकरार होगा |

ना बहता होंगें आँसू हर घड़ी,
पर तेरा दिल थोड़ा तो मायूस होगा |

दोस्ती ही माँगी थी मैंने ,
पर किसने सोचा तू मुझसे ऐसे जुदा होगा |

Monday, February 22, 2010

A Friendly Care !!!

4 comments







I know you are upset,
you are upset about it all,
no matter that is big or small.

you care for the people around you,
but never show them at all.

Sunday, February 21, 2010

मुझे कुछ समझ लेना

2 comments


चले गये तुम हमारी ज़िंदगी से यूँ ही,
माना नहीं हमें तुमने कुछ अपना,
अब जिस इंसान को ना मानो अपना कुछ,
उसके लिए क्या खुश होना, क्या गम लेना |

तुम रहो आने वाले कल में खुश,
मेरी तो हमेशा यही दुआ है रब से,
मैं कौन, मेरी हस्ती क्या,
जब से सवाल आए,तो तुम चुप्पी साध लेना |

Saturday, February 20, 2010

प्यार इश्क और मोहब्बत करता हूँ |

4 comments


ये आगाज़ है या अंजाम है,
इस ख़याल से लड़ता हूँ |

चहरे पर कुछ नहीं हमारे,
तू परेशाँ है, बस इसलिए परेशाँ दिखता हूँ |

तेरे दर्द को महसूस करता हूँ,
इसलिए तेरी सलामती की फ़रियाद करता हूँ |

Friday, February 19, 2010

Why Some People Have All the Luck ?

0 comments


By Professor Richard Wiseman, University of Hertfordshire

Why do some people get all the luck while others never
get the breaks they deserve?

A psychologist says he has discovered the answer.

Ten years ago, I set out to examine luck. I wanted to
know why some people are always in the right place at
the right time, while others consistently experience
ill fortune. I placed advertisements in national
newspapers asking for people who felt consistently
lucky or unlucky to contact me.

कुछ यूँ मिली हो तुम मुझे

10 comments


कुछ यूँ मिली हो तुम मुझे ,
बरसों से मांगी दुआ सच हुई हो जैसे |

गिरी हो प्यासी धरती पर ,
बारिश की पहली बूँद हो जैसे |

पतझड़ गुजर जाने के बाद ,
बहार की पहली फिज़ा हो जैसे |

Hello World

0 comments


Hhahahahah,
This is not my first blog, may be its 10th one i guess,
I always wrote blog secretly and/or always kept my writing in draft.
But this time, I have some points in mind, two are of them very important.
One knowledge what I am gaining or gained need to publish, may be somone in need.
Another what I feel to make public, will be imported from my other blogs.

So have eye here, you might get something interesting.