यूँ वो मेरा दोस्त बना |
चलते चलते यूँ हमसफ़र बना,
यूँ वो मेरा दोस्त बना |
कभी वो मेरा राज़दार हुआ न हुआ |
ज़िन्दगी भर के लिए, हमराज़ बना,
यूँ वो मेरा दोस्त बना |
मेरी गलतियों पे वो नाराज़ हुआ |
अँधेरी राहों में, इक चिराग बना,
यूँ वो मेरा दोस्त बना |
खुद को जलाया उसने बहुत |
मेरी खातिर, वो खुद राख बना,
यूँ वो मेरा दोस्त बना |
जाने अनजाने उसे दर्द बहुत दिए|
मेरी नासमझियों को बहुत सहा,
यूँ वो मेरा दोस्त बना |
मैंने बस तेरी दोस्ती को सलाम किया,
दोस्तों में अव्वल तू खुद बना,
यूँ वो मेरा दोस्त बना |
0 comments :
Post a Comment