उन्होंने अपना समझा ना समझा कोई बात नहीं ,
सही ना समझ के गलत ही समझा कोई बात नहीं |
वो हमारे रूहे जिस्म हुए तो क्या,
उन्होंने तो ज़र्रा ज़मीन का समझा कोई बात नहीं |
मैं उनके लिए खुदी को भुलाए बैठा हूँ,
उन्होंने हर बात का हिसाब रखा कोई बात नहीं |
किसी ने कहा करो तो बेइन्तेहाँ मोहब्बत करो,
अब उन्होंने इसे मेरी खुदगर्ज़ी समझा कोई बात नहीं |
प्यार तो सिर्फ देने का नाम है सुना था,
उन्होंने प्यार को भी एक सौदा समझा कोई बात नहीं |
0 comments :
Post a Comment