कोई है जो मेरा वहां इंतज़ार करता है
मेरे नाम को साँसों में पिरोया करता है |
फासला ये जो हैं हमारे बीच का ,
यही है जो मोहब्बत में रंग भरा करता है |
लगी होती है जब, आतिश ऐ इश्क,
यही है जो जिस्त को रोशन किया करता है |
दिल होने चाहिए, करीब तुम्हारे 'नूर',
कब इश्क सिर्फ पास रहने से बढ़ा करता है |
मेरे नाम को साँसों में पिरोया करता है |
फासला ये जो हैं हमारे बीच का ,
यही है जो मोहब्बत में रंग भरा करता है |
लगी होती है जब, आतिश ऐ इश्क,
यही है जो जिस्त को रोशन किया करता है |
दिल होने चाहिए, करीब तुम्हारे 'नूर',
कब इश्क सिर्फ पास रहने से बढ़ा करता है |
0 comments :
Post a Comment