इस गुजरते वक़्त के साथ, चले जा रहे लम्हों के साथ,
रहगुजर ऐ जिंदगी पे हम चल रहे हैं साथ साथ |
जीने क्यूँ बन गए बहाने आप,
अभी कुछ वक्त ही तो हुआ था साथ |
तेरी खुशी का इन्तेज़ार इस कदर क्यूँ,
बस ज़रा मोहब्बत है, नहीं हम दीवाने खास |
हैं थोड़े पास, हैं थोड़े करीब शायद हम,
उस वक़्त तक, जब उसके हाथों में आपका हाथ |
हम तब भी ना होंगें अकेले, ना चिंता करे आप,
आपके साथ गुज़रा वक़्त, मेरे रहेगा हमेशा साथ |
ना कीजिएगा गम, ना ही होइएगा उदास,
उदासी और आपका चेहरा का ना हो कभी साथ |
दुआ सजी होगी होंठों पर, वो नाम होंगे आप,
जितना भी निभाया आपने, दिल से निभाया साथ |
0 comments :
Post a Comment