माना कि हाथों में हाथ नहीं,
मतलब उसका ये नहीं कि साथ नहीं |
मोहब्बत पर आया है वक्त कुछ ऐसा ही,
पर ऐसा नहीं कि उपरवाला साथ नहीं |
कभी है वक्त, कभी साथ नहीं,
वो कहते हैं, जिंदगी कोई मजाक नहीं |
लड़ता आया हूँ, हर उलट हवा से,
यूँ मान लेना हार, मेरी आदत नहीं |
हर लफ्ज़ जोड़ जोड़, बनायी है दुआ,
कबूल हो हर दुआ, ये ज़रूरी नहीं |
करता हूँ मोहब्बत तुझसे बेपनाह,
करे तू भी मुझसे, ऐसा कोई दस्तूर नहीं |
तेरे साथ की लाख तम्मना है हमें,
होगा कैसे, जब तुम्हे ये मंज़ूर हो नहीं |
तुमको इस खामोशी की ख्वाहिश है तो ठीक है,
पर तुमको भूलने की ये बात, हमें गवारा नहीं |
तेरी खुशी के लिए है ये सारी कोशिश,
आँखों में तेरी आंसूं हों, ये मुझे मंज़ूर नहीं |
आज तू अलग है मुझसे, तू जुदा सही,
शायद जिंदगी के किसी मोड़ पर, मिलें कभी |
किये होंगे उपरवाले ने कुछ फैसले हमारे लिए,
ये सारी बातें, ऐसे होने वाले इत्तेफाक नहीं |
आज मिल कर, कल बिछुड़ जाएँ हम,
कम से कम इस वास्ते तो, थे हम मिले नहीं |
मतलब उसका ये नहीं कि साथ नहीं |
मोहब्बत पर आया है वक्त कुछ ऐसा ही,
पर ऐसा नहीं कि उपरवाला साथ नहीं |
कभी है वक्त, कभी साथ नहीं,
वो कहते हैं, जिंदगी कोई मजाक नहीं |
लड़ता आया हूँ, हर उलट हवा से,
यूँ मान लेना हार, मेरी आदत नहीं |
हर लफ्ज़ जोड़ जोड़, बनायी है दुआ,
कबूल हो हर दुआ, ये ज़रूरी नहीं |
करता हूँ मोहब्बत तुझसे बेपनाह,
करे तू भी मुझसे, ऐसा कोई दस्तूर नहीं |
तेरे साथ की लाख तम्मना है हमें,
होगा कैसे, जब तुम्हे ये मंज़ूर हो नहीं |
तुमको इस खामोशी की ख्वाहिश है तो ठीक है,
पर तुमको भूलने की ये बात, हमें गवारा नहीं |
तेरी खुशी के लिए है ये सारी कोशिश,
आँखों में तेरी आंसूं हों, ये मुझे मंज़ूर नहीं |
आज तू अलग है मुझसे, तू जुदा सही,
शायद जिंदगी के किसी मोड़ पर, मिलें कभी |
किये होंगे उपरवाले ने कुछ फैसले हमारे लिए,
ये सारी बातें, ऐसे होने वाले इत्तेफाक नहीं |
आज मिल कर, कल बिछुड़ जाएँ हम,
कम से कम इस वास्ते तो, थे हम मिले नहीं |
1 comments :
माना कि हाथों में हाथ नहीं,
मतलब उसका ये नहीं कि साथ नहीं |
I like it
Post a Comment