दिल्लगी मेरी फितरत नहीं,
दिल फेंकना मेरी आदत नहीं |
तुझसे इश्क है मुझे,
यूँ बातें बनाना मेरा शौक नहीं |
तेरे सारे गम मैं कर लूं अपने,
तेरे अलावा मेरा हमदम और नहीं |
गुजरा ज़िन्दगी के रास्तों से तनहा,
और चलूँ तनहा, इसकी हसरत नहीं |
दिल-ऐ-नादाँ का सच कहा है तुम्हें,
तेरे अलावा मेरी आरज़ू और नहीं |
'नूर' और क्या बयां करे तेरे बारे में,
इस जहाँ में तुझ सा कोई अपना नहीं |
दिल फेंकना मेरी आदत नहीं |
तुझसे इश्क है मुझे,
यूँ बातें बनाना मेरा शौक नहीं |
तेरे सारे गम मैं कर लूं अपने,
तेरे अलावा मेरा हमदम और नहीं |
गुजरा ज़िन्दगी के रास्तों से तनहा,
और चलूँ तनहा, इसकी हसरत नहीं |
दिल-ऐ-नादाँ का सच कहा है तुम्हें,
तेरे अलावा मेरी आरज़ू और नहीं |
'नूर' और क्या बयां करे तेरे बारे में,
इस जहाँ में तुझ सा कोई अपना नहीं |
0 comments :
Post a Comment