ये अंजाम तो बर्बाद होने दो मुझे
अपनी ही नज़रों से गिरने दो मुझे
मुझे किसी संग दिल की याद में
शीशे सा टूटने दो, बिखरने दो मुझे
खता मेरी ही थी जिया उसके लिए
अब मौत की राह पर चलने दो मुझे
मत रोको परवाने को फ़ना होने से
तड़पती शमा में जल जाने दो मुझे
ना दो हमें इन रिश्तों का वास्ता
कागज की किश्ती हूँ डूबने दो मुझे
मत सिखाओ हमें झूठी हंसी हंसना
सांस लेने के अंदाज़ भूलने दो मुझे
मत देखो इन सूनी सी निगाहों को
खूने जिगर आँखों से बहाने दो मुझे
दिलो रूह को शिकायत है मुझ से
अब कब्र के उस पार छुपने दो मुझे
यही ज़ज्बा रहा है दीवानों का हमेशा
फ़ना होकर वही रस्म निभाने दो मुझे
0 comments :
Post a Comment