Wednesday, February 24, 2010

मैं कहता खुद को इंसान हूँ




मैं कहता खुद को इंसान हूँ,
दुश्मन हूँ इंसानियत का
पर कहता खुद को इंसान हूँ,

छीनता हूँ कितनों के सुहाग,
उजाड़ता हूँ कितनों की कोख,
पर कहता खुद को इंसान हूँ |

खुदा या भगवान का कहीं नाम नहीं,
मुझे किसी के दर्द और गम से काम नहीं,
पर कहता खुद को इंसान हूँ |

हर जालिम और बेरहम मैं हूँ,
बेईमानी और झूठ की दूकान हूँ,
पर कहता खुद को इंसान हूँ.

होता होगा खुदा भी परेशान जन्नत से,
वो होता है तो होए परेशान,
मैं कहता खुद को इंसान हूँ |

--------------------------------

I really don't know how and why I wrote it, may be little bit upset by the System after seeing the Carlton Tower tragedy in Bangalore. Fire Fighter are waste, No water was in the sprinklers, Staircases were locked. WTF !!!!!!!!!!!
Every weekend we cross Carlton Tower from the mid, while going for the food.
Don't know If, got attached to that place.
Its complaint to everyone including me, Why we call ourselves human, when no humanity is left.

0 comments :

Post a Comment