Wednesday, February 24, 2010

A Birthday Poem ...

Swapnil's Birthday today,
This poem is dedicated to him and friendship.
Because Friends Stays Forever !!!

आया है आज इस का जन्मदिन,
Modal हो गया पुराना, दिन यूँ गिन गिन |
समझदारी की चढ़ चुका है कितनी सीड़ी,
आज चढ़ा है उम्र की एक और पौढ़ी |

हम दोस्तों की दुआ है ये Life जीये First Class,
हमारे स्वप्निल भाई को छोरी मिले Hi Class |
इसके ढीले इंजन में कैस्ट्रोल की पॉवर आ जाएगी,
इसकी Life तब एक दम सुपर फास्ट हो जाएगी|
अंत में हम फिर से बधाई देते हैं,
कंजूस तेरी party की लिस्ट में, एक और party add करते हैं |

0 comments :

Post a Comment