Wednesday, February 16, 2011

मेरा प्यार - उसकी मोहब्बत


सिर्फ तुम्हारा यूँ राहें चलते जाना नहीं है बड़ी बात,
ताकती है वो राह, इन्तेज़ार ये उसका, है बड़ी बात

याद आई उसकी, और बस तुमने आँसूं बहा लिए,
समेटना आंसूं को पलकों में ही उसका, है बड़ी बात

प्यार है तुमसे, कह तुमने कर लिया हल्का दिल,
खामोशी से बरसों उसका इश्क करना, है बड़ी बात

रहना बेखुदी में हर पल ना जाने क्या क्या कर जाना
मुस्कुराना हर मुश्किल पर उसकी अदा, है बड़ी बात

तुम्हारा रंगना कागज, गाहे बगाहे कह देना सब कुछ
चुप सी खामोश, उसका सब कुछ सुनना है बड़ी बात

'नूर' की कहानी गम और खुशी का है ताना बाना
हंसती है वो गम में भी, ऐसा दिल होना है बड़ी बात

2 comments :

Shalabh said...

Ek hi kashti mein sawaar hain hum..!

Akki said...

Ishq karne wale sab ek kashti ke sawaar hote hain Shalabh Boss :)

Post a Comment