Monday, August 30, 2010

देश परदेश - अपने पराये


परदेस में बैठ कर, मेरा देश और अपना लगता है,
कभी सपनों को पूरा करना भी, एक सपना लगता है |

आये इतनी दूर यहाँ, कागज के टुकड़ों के खातिर,
खुद का जीवन, अब शाख से टूटा एक पत्ता लगता है |

खुद की आस, खुद की प्यास ना जाने कहाँ खो गयी,
चंद सिक्कों की भूख का असर दिल पे छाया लगता है |

कभी जिनके बिना ये जिंदगी अधूरी सी लगती थी,
उन रिश्तों का वो अपनापन, जाने क्यूँ पराया लगता है |

बंध गया हूँ खुद में यूँ, चक्रव्यूह है चहुँ ओर मेरे,
निकल पाना जैसे यहाँ से, अब जीवन का अंत लगता है |

अपनी ही क़ैद में था अब तलक, आज़ादी सपना था,
आया है जो यहाँ निज़ात दिलाने, वो तेरा साया लगता है |

4 comments :

BSingh said...

Wah Wah---B'ful--Lafjo me aati yaad ko badi khoobsurti se pesh kiya hai boss---
Vaise--

sach kahe toh, badalti rutt me chhuti jaffa sadaa suhaani lagti hai....
Bandhi doriyo(threads) me, khinchne se aayi kasaavat najar aati hai--

Sameer Sinha said...

Very Nice one !!!!!!!!

Unknown said...

कागज के टुकड़ों के खातिर
Nice .....
Poem's awesome..
just too mature thoughts for a young person like you. go get a gal and get laid :P
then you'll feel something else..
hahahahaaaaaaaaaaaa

*just kidding*
keep up the good work ;)

Shikha said...

Ati Uttam :)

Post a Comment