Wednesday, July 7, 2010

खुशी की बात करते हैं

चल आज उन बीते लम्हों को याद करते हैं,
क्यूँ रोये हम, कुछ खुशी की बात करते हैं |

तेरे चेहरे के नूर का असर इस क़दर,
वो मेरे चेहरे पर खुशी का आगाज़ करते हैं |

इतनी बार बोला तुमने हमसे, कि प्यार है,
लो आज हम भी इज़हार-ऐ-मोहब्बत करते हैं |

आंसूं के साथ, ये लफ्ज़ मुस्कराहट लायेगें,
वो हमें दिलो जान से इतना इश्क जो करते हैं |

वक्त चला गया तेरे जोबन का तो क्या हुआ,
हम आज भी तुमको उतनी ही मोहब्बत करते हैं |

1 comments :

sanjeev kumar said...

चल आज फिर तुझे याद करते हैं ,
खुदा से फिर तेरी चाहत की फ़रियाद करते हैं
जमाना भूल गया अपना प्यार शायद
और हम आज भी खामोशी से तुझे याद करते हैं

Post a Comment